boltBREAKING NEWS

मूर्तियां की चोरी की बरामदगी को लेकर शिव भक्त  बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व धरने पर

मूर्तियां की चोरी की बरामदगी को लेकर शिव भक्त  बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व धरने पर

दूनी/टोंक(हरि शंकर माली) नागेश्वर मुड़िया महादेव समिति के प्रवक्ता सुरजीत चौधरी ने बताया कि टोंक जिले के नगरफोर्ट मिनी पुष्कर मांडकला वह पुरातत्व सभ्यता से संबंधित क्षेत्र बालापुरा ग्राम के नागेश्वर मुड़िया के महादेव मंदिर में पुरातत्व महत्व की शिवलिंग नंदी समेत अन्य प्राचीन मूर्तियों की 3 फरवरी 2020 की मध्यरात्रि को चोरी गयी थी ! जिन्हें 9 महीने होने को है लेकिन पुलिस जाँच के नाम पर खानापूर्ति कर समय व्यतीत करने के विरोध में एवं प्राचीन मूर्तियां बरामद की मांग को लेकर वह 8 अक्टूबर को पेश किए गए ज्ञापन के संबंध में उप तहसील मुख्यालय नगर फोर्ट के बाहर अनिश्चितकालीन सामूहिक धरना अनशन आज से प्रारंभ किया गया था  ! 

धरना प्रारंभ होने के बाद  धरना स्थल पर श्रीमान जिला कलेक्टर टोंक गौरव अग्रवाल के निर्देश पर उपखंड अधिकारी देवली भारतभूषण, उनियारा पुलिस उप अधीक्षक राजेश मलिक,  नायब तहसीलदार नीलम राज, नगर फोर्ट एसएचओ सलीम खान मौके पर पहुंचकर अनशनकर्ता व धरने पर बैठे शिव भक्तों समेत समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर धरना समाप्त करने की समझाइश कि !

 उपखंड अधिकारी देवली भारत भूषण ने धरने वह अनशन में शामिल सभी शिव भक्तों को आश्वस्त किया कि इस मामले को  गंभीरता से लेते हुए श्रीमान जिला कलेक्टर साहब वह पुलिस अधीक्षक टोंक का ध्यान आकर्षित किया जाएगा वह जितना जल्दी होगा सघन अभियान चलाकर चोरी हुई प्राचीन शिवलिंग नंदी समेत मूर्तियों को बरामद कर चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा !

पुलिस उप अधीक्षक उनियारा राजेश मलिक ने पुलिस द्वारा अब तक चोरी के बरामद के लिए किए गए प्रयासों से धरने पर बैठे हुए नागेश्वर मुड़िया महादेव समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया जिस पर सभी धरना देने वाले अनशन कर्ता हो शिव भक्तों ने विचार विमर्श के बाद में  धरने व अनशन पर से उठने का सर्वसम्मति से फैसला लिया वह प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों में चोरी हुई मूर्तियों का पर्दाफाश नहीं किया जाएगा तो पुनः नागेश्वर मुड़िया महादेव समिति के सदस्यों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ! धरना स्थल पर बैठे सभी शिव भक्तों ने भारत सरकार व राज्य सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा कोरोनावायरस बीमारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया  उपरोक्त अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर  मौका मायना देखा भूख हड़ताल पर रामकिशन धाकड़ रतनपुरा सोजी लाल धाकड़ देवपुरी बाबूलाल नागा बालापुरा परशुराम मीणा भवानीपुरा विनोद चौधरी बालापुरा दयाराम जाट बालापुरा रामस्वरूप जाट जगदीश जी निमड़ सुरेश बैरवा बामनगांव हंसराज रैदास बालापुरा सुपौल बैरवा स्वराज जी बैरवा बालापुरा प्रभु लाल जी वार्ड पंच बालापुरा तुलसीराम जी वार्ड पंच बालापुरा रमेश जी धाकड़ विजयनगर रामकिशोर माली मालीपुरा खुशी राम प्रजापत सत्यनारायण जाट खुशी राम जाट सुजीत चौधरी बालापुरा मुकेश गुर्जर नगरफोर्ट अनीश भारतीय बजरंगी पटेल नरसी राम जाट लेखराज जाट कमलेश जाट आदि बैठे।